अनंत तस्‍वीरें दृश्‍यावलियां ख़बर ब्‍लॉग्‍स

दो- दो कुलों की लाज को ढोती हैं बेटियाँ

कल (२६ जनवरी २०१०) पुरानी फाइलों में दबी एक चीज़ मिली लैमिनेटेड की हुई. वह कोई प्रमाणपत्र या रसीद नहीं थी बल्कि एक कविता थी. ज़ोर देने पर याद आया कि जब मैं प्लस चैनल के जुहू तारा रोड वाले ऑफिस में काम करता था तब वह मुझे एक फिल्म वितरक मित्र राणा साहब ने दी थी. कविता पढ़ी तो बड़ी मार्मिक लगी थी और उसे मैंने संभाल कर रख लिया था. अफसोस की बात है कि इसमें कवि का नाम नहीं है बल्कि संकलनकर्ता के नाम पर किन्हीं रामगोपाल बंसल जी का नाम है जो नीमच के रहने वाले हैं. यदि पाठकों को कवि का नाम मालूम हो तो कृपया टिप्पणी में दर्ज़ कर दें. बहरहाल आप वह कविता पढ़िए-

ओस की एक बूँद-सी होती हैं बेटियाँ
स्पर्श खुरदुरा हो तो रोती हैं बेटियाँ
रौशन करेगा बेटा तो बस एक ही कुल को
दो- दो कुलों की लाज को ढोती हैं बेटियाँ
कोई नहीं है दोस्तो! एक-दूसरे से कम
हीरा अगर है बेटा, तो मोती हैं बेटियाँ
काँटों की राह पे ये खुद ही चलती रहेंगी
औरों के लिए फूल ही बोती हैं बेटियाँ
विधि का विधान है, यही दुनिया की रस्म है
मुट्ठी में भरे नीर-सी होती है बेटियाँ.

2 comments:

Arpita Sarkar said...

Nice poem But I disagree with the headline itself 'do- do kulon ki laaj dhoti hai betiyan'. Here daughter or rather a woman is seen as one who is suppose to be the carrier of so called 'honour' of the family and by saying laaj dhoto hai.. we are exerting a sense of huge pressure which in case if a woman fails to accomplish in the manner prescribed is tagged as 'bad'. Attitude for daughter should be not be looked up as someone who's sole job is to protect family's honour but as someone who garner honour to the family.. Of course I am not demeaning her role as one who do that but she has a lot of other significant things to do in life than to just take care of much fussed word 'Laaj'.

Regards
Arpita

Parul kanani said...

bahut sundar !