अनंत तस्‍वीरें दृश्‍यावलियां ख़बर ब्‍लॉग्‍स

कोशी और VOGUE

जुलाई, 2011 में तोषी (विधा सौम्या) VOGUE में छपी थीं. अभी 12 सितम्बर 2011 के VOGUE में कोशी (ब्रह्मात्मज) अपने हेयर स्टाइल को लेकर आई हैं. वोग ने Street style: Real hair styles in Bengaluru के तहत बंग्लुरु की कुछ कन्याओं के बालों की यूनिक शैली को खोज निकाला. इसके बाबत वोग लिखता है- 
Sick of our own hair and the humidity wreaking havoc on it, we decided to head to the cooler climates of Bangalore to search for inspiration. We hit the streets and were blown away by all the individual and very stylish takes on hair we found in the space of one weekend. Read on to find out more from the girls who seem to have figured the way to a good hair life.
कोशी भी उनमें से एक हैं. उनके बारे में वोग लिखता है-                                    Why we took her picture:
Her love for hair colour 

Her hair secret
Koshy colours her hair every two weeks and uses L'Oreal Techni Art Glue Force 6 to keep her hair in place.

अपने पहनावे, साज संवार, मेकअप व स्टाइल में कोशी आरम्भ से ही अलग रही है. उसके पास मंहगे या डिजाइनर कपडे नहीं होते. अपने रोजाना के कपडों में से ही वह एक स्टाइल निकालती है और इस रूप में उसे तब्दील करके पहनती है कि लगने लगता है कि वह कोई बहुत मंहगे ताम-झामवाले कपडे पहने हुए है. जब वह 12वीं कक्षा में थी, तब मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के सालाना उत्सव 'मल्हार' में ड्रेस डिजाइन और मॉडलिंग की थी और उसमें अपनी टीम सहित प्रथम आई थी. बावजूद इसके उसे मॉडलिंग आकर्षित नहीं करता. 
आज भी वह अपने ड्रेस सेंस और बालों, मेकअप को लेकर अलग रूप अपनाती है. उसे जाननेवाले उसके बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं, मसलन, वह इंटरनैशनल कैलिबर की लडकी है. ....वह समय के पार जाकर अपना इतिहास खुद रचनेवाली लडकी है....आदि आदि. वोग में आकर उसने यह दिखा दिया है कि अपनी अलग सोच और तरीका आपको एक नया स्वरूप देता है.  तोषी और अब कोशी दोनों अपने अपने तरीके से अपना स्थान बना रही हैं. एक तिमाही के दौरान दोनों की VOGUE में उपस्थिति हर्षाती है. 

कोशी को आप VOGUE के इस लिंक पर भी देख सकते हैं- http://www.vogue.in/content/street-style-real-hair-styles-bengaluru#17