---------- Forwarded message ----------
From: Rashmi Singh <rashmitoons@gmail.com>
Date: 2008/10/7
Subject: chulbul
To: avinashonly@gmail.com
बेटियों की समझदारी जल्दी बढ़ती है या उनकी उम्र..यह सच में मेरे लिए एक जटिल प्रश्न है. चुलबुल आज चार साल की हो चली...लेकिन उसकी बाते..उसकी सोच... उसका लिखना...उसका याद करना... सब कुछ उसके उम्र से आगे की बातें है. सच कहू तो कभी-कभी उसे इतनी जल्दी समझदार होते देख डर भी लगता है..कि कही समय से पहले बड़ी तो नही हो रही. अपने पापा को भी कार्टून बनने में मात दे रही है...वो जब इसकी उम्र के थे तब शायद कार्टून का मतलब भी नही जानते थे. कार्टून्स के सारे कैप्शंस ख़ुद बताती है. मेरा काम होता है उसे लिखना..हलाकि अब लिखने भी लगी है..और मजाल है कि उसके बताये कैप्शंस में कुछ फेर-बदल हो जाए. स्कूल से लौटते हुए यदि आइसक्रीम लेने कि जिद हुई और यदि मैंने कोई कारण बता कर उसे खारिज कर दिया तो अगले पल उसका जवाब होगा.. अच्छा तो चलो toffy या juice ही ले लेते है..क्या माँ है न अच्छा idea.?
नीचे उसके ब्लॉग का लिंक है...जब से ब्लॉग बनाया है मेरी तो फजीहत हो गई है....जब-तब यही सुनाने को मिलता है.. माँ isko ब्लॉग per दल देना... अब दल दिया है तो आप लोग भी फजीहत देखे.
http://chulbulrashmitoons.blogspot.com/
11 comments:
सुंदर चित्र हैं, भोली-सच्ची बातें हैं। चुलबुल तुम्हारा ब्लॉग अच्छा है। ढेर सारी बधाई।
रश्मि जी, कितना प्यारे चित्र हैं, भोले भले से, बचपना साफ़ झलक रहा है उनमे. फजीहत जैसी कोई भी बात नही है. बच्चे तो मासों दिल के होते हैं. यह ब्लॉग वाकई प्यारा है.
बहुत सुंदर चित्र । चुलबुल को स्नेह और आशीष
my love to chulbul
& regard to you
Bahut accha hai.
Swagat hai, Chukbul ka
very nice. she is very creative. aap ka sahayog aur protsahan use milta rahe, vah bahut aage jaayegi.
लो जी हमने भी देथ लिया !!
itz great! Welcome Chulbul, in the world of communication!! World needs such innocence. Congrats for such cute cartoons. waiting for more.
bouth he aacha post hai dear
visit my site its a bollywood masla shyari ----- recipes ----- jokes and much more so plz visit friends and link forward 2 all friends
http://www.discobhangra.com/shayari/
http://www.discobhangra.com/recipes/
enjoy every time
बच्चों की बात ही निराली होती है सर..
Post a Comment