मोहल्ला के सदस्य और दैनिक भाष्कर के पत्रकार संजय मिश्रा के घर एक बेटी आई है। उनकी पत्नी ने इच्छा ज़ाहिर की थी कि दुबारा बेटी ही आए। दिल्ली से सटे ग़ाज़ियाबाद के यशोदा अस्पताल में बेटी का जन्म हुआ है। मां ठीक है। जल्दी ही इस नए मेहमान की किलकारियां बेटियों के ब्लाग पर गूंजने लगेंगी।
6 comments:
मेरी ओर से भी सँजय जी को बहुत-बहुत बधाई
संजय जी व उनकी पत्नी को बहुत बहुत बधाइयाँ ।
घुघूती बासूती
अविनाश भाई संजय भाई के परिवार में आई दूसरी बेटी का अभिषेक करते हैं हम.
बेटी से जुड़ी एक अनुभूति इस टिप्पंणी के रूप में सब तक. एक आयोजन दो दिन पहले इन्दौर में संपन्न हुआ. एक विधवा विदूषी ने अपने पति की स्मृति में एक कार्यक्रम यहाँ किया. उनकी एक बेटी है ...और एक बेटा. बेटे के यहाँ बच्चों से संबधित कोई ज़िम्मेदारी नहीं है.बेटी का बेटा यानी विदूषी का नवासा बारहवीं की परीक्षा में बैठने वाला है जो तीन चार दिन बाद शुरू होने वाली है. बेटी महसूस कर रही थी कि माँ कैसे अकेली आयोजन को संचालित करेगी लेकिन पशोपेच में भी थी कि इन्दौर चली गई तो बेटे की इम्तेहान तैयारी का क्या होगा.कार्यक्रम रविवार को था. शनिवार को उसने मुझे फ़ोन किया...भैया मैं इन्दौर पहुँच रही हूँ ...माँ को मत बताना...इसे एक सरप्राइज़ रहने देना. मैने हवाई जहाज़ का टिकिट ले लिया है..शाम को ही वापसी रहेगी...लेकिन माँ को इत्मीनान तो रहेगा कि पापा के स्मृति प्रसंग में हम भाई-बहन में से कोई तो एक उसके पास था...और वह आ गई...माँ को चौंका दिया...आँखों से आँसू झरने लगे दोनो के...हमारी आँखों से भी......अविनाश भाई....बेटियाँ ही आतीं हैं...बेटे नहीं आते
पूरे परिवार को बेटी के आगमन पर बधाई आशीष महर्षि
बिटिया रानी का स्वागत और माता-पिता को ढेर सारा मुबारकबाद.
देर से जानकारी मिली फिर भी संजय भैया और पुनीता भाभी को बधाई...विद्युत प्रकाश 9990284150
Post a Comment